L19 DESK : शनिवार 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 में इंडिया बनाम पाकिस्तान का मैच होगा। इस मैच के लिये दोनों टीम अहमदाबाद पहुंच गयी हैं। गुरुवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। इसके बाद भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ पाकिस्तान की टीम को होटल से स्टेडियम ले जाया गया।
ये मैच बहुत ही रोचक होने वाला है। क्योंकि काफी लंबे अरसे के बाद पाकिस्तान की टीम भारत खेलने के लिये आयी है। ऐसे में किसी भी खतरे या असामाजिक तत्वों को लेकर खास ध्यान रखा गया है। बकायदा ड्रोन तैनात किये गये हैं। ड्रोन की खासियत के बारे में बात की जाये, तो ये करीब 12 घंटे और 120 मीटर ऊपर तक उड़ान भर सकता है। स्टेडियम के आस पास 5 किमी तक के एरिया को कवर करने योग्य है।
ड्रोन के बारें में क्राइम ब्रांच के रवींद्र कुमार ने कहा, “ड्रोन 12 घंटे तक और 120 मीटर की ऊंचाई पर उड़ सकता है। इसका इस्तेमाल असामाजिक तत्वों को पकड़ने के लिए किया जा रहा है। ड्रोन में फुल एचडी कैमरा है। इसका इस्तेमाल स्टेडियम और आसपास की जगहों की सुरक्षा के लिए किया जा रहा है।”
बताया जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वाले आईसीसी विश्व कप के मुकाबले के बीच बारिश का हस्तक्षेप हो सकता है। भारतीय मौसम विभाग ने इस दौरान शहर और उत्तर गुजरात में हल्की बारिश की भविष्यवाणी पहले ही कर रखी है।