L19/Bokaro : पर्यटन,कला संस्कृति,खेल कूद एवम युवा कार्य विभाग, झारखंड के अधिनस्थ झारखंड खेल प्राधिकरण , रांची द्वारा नव सृजित स्वीकृत सेंटर फॉर एक्सेलेंस एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र (एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र) हेतु बालक एवम बालिका वर्ग के 16 वर्ष से 22 वर्ष तक के सुयोग्य खिलाड़ियों का चयन अलग अलग जिलों में किया जाएगा।
वहीं एथलेटिक के लिए गुमला में अल्बर्ट एक्का एक्का स्टेडियम में 25-26 अप्रैल को प्रातः 7:00 बजे से
चयन प्रकिया किया जाएगा। आवेदक खिलाड़ी जिन्होंने मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय स्तरीय,आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित खेलों में भागीदारी अथवा मेडलिस्ट हो उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।
एथलेटिक्स
25-26 अप्रैल अल्बर्ट एक्का एक्का स्टेडियम- गुमला, 28-29 अप्रैल संत जोसेफ हाई स्कूल महुआडाड- लातेहार, 2- 3 मई कर्जन स्टेडियम- हजारीबाग, 5-6 मई सिदो कान्हु स्टेडियम-साहेबगंज, 8-9 मई – एसोसिएशन फुटबॉल ग्राउंड- चाईबासा, 11 मई बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, रांची में ट्रायल होंगे।
चयन समिति
मनोहर टोपनो -राज्य समन्वयक साझा – अध्यक्ष हरेंद्र सिंह आवासीय प्रशिक्षक , चाईबासा
योगेश यादव – एथलेटिक्स आवासीय प्रशिक्षक, साहेबगंज
प्रभात रंजन तिवारी -एथलेटिक्स आवासीय एथलेटिक्स प्रशिक्षक, हजारीबाग
नीरज राय – आवासीय एथलेटिक्स प्रशिक्षक, बोकारो
सुरेश उरांव – डे बोर्डिंग प्रशिक्षक, लातेहार
अंतिम रूप से चयनित(बालक/बालिका) खिलाड़ियों को राज्य सरकार निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराया जाएगा।