L19 DESK : कुड़मी महतो को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिये जाने की मांग को लेकर 20 सितंबर से कुड़मी संगठन एक बार फिर अनिश्चितकालीन रेल रोको आंदोलन करेंगे। कुड़मियों ने अपनी मांग को लेकर झारखंड के मुरी स्टेशन, गोमो स्टेशन, नीमडीह स्टेशन व घाघरा रेलवे स्टेशन में रेल टेका आंदोलन शुरू किया है। पश्चिम बंगाल में खेमासुली स्टेशन व कुस्तौर रेलवे स्टेशन, वहीं ओडिशा के हरिचंदनपुर, जराइकेला व धनपुर रेलवे स्टेशन में भी एक साथ रेल टेका आंदोलन शुरू होगा। जिन-जन स्टेशनों पर आंदोलन की संभावना है, वहां आरपीएफ द्वारा विशेष सुरक्षा बल की तैयारी की गयी है। कैंप बना कर जवानों को तैनात किया जा रहा है। उप रेल मंडल प्रबंधक ने कहा कि जिला प्रशासन से भी संपर्क कर आंदोलन के बाबत सहयोग मांगा गया है। आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने 19 सितंबर को रांची से खुलने वाली 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं, 8 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से भेजा जाएगा।
ये ट्रेनें रद्द, कई के मार्ग बदले
भुवनेश्वर-धनबाद एक्सप्रेस
रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
आनंदविहार-पुरी एक्सप्रेस
भागलपुर-रांची एक्सप्रेस
गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस
कामाख्या-रांची एक्सप्रेस
हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस
हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस
सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस
ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
आनंदविहार-हटिया एक्सप्रेस
नई दिल्ली-रांची गरीबरथ
बनारस-रांची एक्सप्रेस
इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस
नई दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस
धनबाद-अल्लापुझा एक्सप्रेस
अल्लापुझा-धनबाद एक्सप्रेस
जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस