L19/DESK : पूरे देश के विपक्षी दलों का समूह आज बेंगलुरु में बैठक करने वाली है इसी को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए हैं,जहां बेंगलुरु में विपक्षी दलों की होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगे। ज्ञात हो कि कांग्रेस ने सोमवार को विपक्षी दलों के नेताओं के लिए बेंगलुरु में रात्रिभोज का आयोजन किया है। इस आयोजन में देश के जाने-माने दलों के नेता जैसे कॉंग्रेस के सोनिया गांधी, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार, हेमंत सोरेन समेत कई महत्वपूर्ण नेता शामिल होंगे। किसी कारण से इस भोज में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं हो पा रही हैं,परंतु वह 18 जुलाई को विपक्ष की होनेवाली बैठक में शामिल होंगी। वहीं 18 जुलाई को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में 11 बजे से बैठक होगी।
ज्ञात हो कि इससे पहले 13 जून को विपक्षी दलों का एक समूह पटना में बैठक कर चुकी है,जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी हिस्सा लिया था। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में एक सहमति बन सकती है जिसमें अधिकांश लोकसभा सीटों पर साझा विपक्षी उम्मीदवारों को खड़ा करने को लेकर चर्चा होगी। विपक्ष लंबे समय से एकजुट होकर चुनाव की तैयारी कर रहा है, कैसे एकजुट होकर इस लोकसभा चुनाव में खड़ा हुआ जाए इसे लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इससे पहले कई नेताओं से मुलाकात की और सभी को एकजुट रखने का प्रयास भी किया। इस कड़ी में वह झारखंड भी आये थे,उसी वक्त हेमंत सोरेन ने भरोसा दिया था कि वह विपक्षी एकता का अहम हिस्सा बनेंगे।