L19/DESK : आज झारखण्ड सरकार की कैबिनेट बैठक होने वाली है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक आज की बैठक में दो दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है, अन्य महत्वपूर्ण निर्णयों के साथ-साथ आगामी 28 जुलाई से आहूत विधानसभा के मॉनसून सत्र के प्रस्ताव पर सहमति बन सकती है। वहीं सड़क, स्वास्थ्य और बिजली से जुड़े प्रस्तावों पर भी सरकार की मुहर लगेगी। वहीं राज्य सरकार अपने कार्यों के प्रचार-प्रसार के लिए 4,335 पंचायतों में एलईडी स्क्रीन लगाने के प्रस्ताव पर सहमति दे सकती है। हेमंत सरकार की आज की कैबिनेट बैठक में अहम निर्णय बिजली से जुड़ा हो सकता है। यह निर्णय चतरा में ग्रिड सब-स्टेशन परियोजना के लिए 302 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति के अलावा 81.34 करोड़ की लागत से संचरण लाइन के विकास की योजना है। इस पर भी मुहर लग सकती है। डीवीसी कमांड एरिया में हजारीबाग, गोमिया और बलियापुर में ग्रिड सब-स्टेशन और संबंधित संचरण लाइन निर्माण के लिए 579 करोड़ के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की जा सकती है।
आज की बैठक में हेमंत सरकार सड़क, स्वास्थ्य से संबंधित प्रस्तावों पर भी मुहर लगाएगी। झारखंड के सभी 24 जिलों में स्थित 4,335 पंचायतों को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त करने की योजना है, इसके लिए 50 करोड़ रुपये की लागत खर्च की जाएगी। ज्ञात हो कि हेमंत सरकार ने पिछले बजट में इसका ऐलान किया था। अब कैबिनेट की मंजूरी के बाद इसे अमलीजामा पहनाया जा सकता है। झारखंड राज्य आवास बोर्ड के धुर्वा स्थित बिरसा नगर हाउसिंग कॉलोनी प्रोजेक्ट को कैबिनेट के समक्ष रखा जायेगा। कुल 89 एकड़ पर प्रस्तावित इस इंटीग्रेटेड टाउनशिप के निर्माण पर 3300 करोड़ खर्च करने की योजना है। प्रस्तावित टाउनशिप में कुल 5780 फ्लैटों का निर्माण किया जायेगा। सरकार आज इसपर अपनी सहमति दे सकती है। फार्मास्यूटिकल पॉलिसी में दवा और चिकित्सा उपकरण निर्माताओं के लिए आवश्यक प्रोत्साहन प्रावधान और फार्मा पार्क में निर्माताओं के लिए भूखंड आवंटन के प्रावधानों को शामिल किया गया है। रियायती दर पर जमीन उपलब्ध कराने का भी प्रावधान है। इसके अलावा कैपिटल इन्वेस्टमेंट में सब्सिडी से लेकर कई प्रकार की अन्य रियायतें दी जायेंगी।