L19 DESK : साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन केस में बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की जमानत याचिका पर रांची ईडी की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई। मंगलवार की सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए दौबारा समय मांगा गया। जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। अदालत ने ईडी को अगली सुनवाई में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। इसी केस में रांची ईडी की विशेष कोर्ट ने पंकज मिश्रा की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। लेकिन वहां से भी उन्हें कोई राहत नहीं मिली। पंकज मिश्रा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि हैं। उन पर टेंडर मैनेज करने और साहेबगंज में अवैध खनन के जरिये अकूत संपति अर्जित करने का आरोप है।