L19/Ranchi : राजधानी रांची के पंडरा में स्थित राजकीयकृत आदर्श विद्यालय में मंगलवार को स्कूली बच्चों के लिए हेल्थ स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया। यह शिविर झारखण्ड राज्य बाल संरक्षण आयोग एवं रांची जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गयी। इस दौरान लगभग 1 हजार बच्चों के स्वास्थ्य सम्बन्धित परेशानियों, बीमारियों एवं अस्थमा सहित उनके द्वारा प्रगट लक्षणों के आधार पर जाँच की गयी। इसके साथ ही उनके स्वास्थ्य रिकॉर्ड को संधारित करते हुए आवश्यक परामर्श व दवाएँ दी गयीं।
इस विशेष स्कूली शिविर में आयोग के प्रतिनिधि के रूप में उज्जवल प्रकाश तिवारी, प्रियरंजन कुमार, विधि शाह, दुर्गा शंकर एवं अन्य अधिकारी, ज़िला बाल संरक्षण पदाधिकारी वेद प्रकाश तिवारी एवं कई चिकित्सक व मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे l