L19 DESK : दोपहर बाद की जायेगी श्रद्धांजलि पूर्व महाधिवक्ता अनिल सिन्हा के निधन पर 29 को हाईकोर्ट में फूल कोर्ट रेफरेंस घोषित किया गया है। हाईकोर्ट में शुक्रवार 29 सितंबर को दोपहर एक बज कर 45 मिनट के बाद पूर्व महाधिवक्ता अनिल कुमार सिन्हा, समेत दो अन्य वरीय अधिवक्ताओं को श्रद्धांजलि दी जायेगी। कार्यक्रम में मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा और अन्य उपस्थित रहेंगे। पिछले दिनों नयी दिल्ली के मेदांता अस्पताल में पूर्व महाधिवक्ता अनिल कुमार सिन्हा का निधन हो गया था।