L19 DESK : पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, विनोद सिन्हा, अनिल बस्तावड़े समेत अन्य मनी लांड्रिग मामले में ईडी कोर्ट में पेश हुए । पूरे मामले में ईडी के आयकर अधिकारी प्रभाकांत की गवाही हुई । कुल 14 गवाह ईडी कोर्ट में प्रस्तुत किए गए । ईडी ने कांड संख्या ECIR2/2009 मामले में दर्ज किया है।
बता दें की ईडी ने मधु कोड़ा समेत अन्य आरोपियों के विरुद्ध 3 हजार 600 करोड रुपए की मनी लांड्रिग का आरोप लगाया है । सितंबर 2012 में मधु कोड़ा सहित सात आरोपियों के खिलाफ मनी लोंड्रीग का आरोप गठन किया गया। बता दे कि इसमे मधु कोड़ा, विनोद सिन्हा, विजय जोशी, अरविन्द व्यास, अनिल बस्तावड़े ट्रायल फेस कर रहें है।