L19 Delhi : दिल्ली सरकार का बजट 2I मार्च को विधानसभा में पेश नहीं होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बजट प्रस्ताव को अभी तक अपनी अनुमति नहीं दिया गया है। जिसे लेकर दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भेजा है। पत्र में केजरीवाल ने पीएम मोदी से दिल्ली की बजट को ना रोकने का अनुरोध की है।
सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को अपनी लिखी पत्र में कहा की देश के 75 साल के इतिहास में पहली बार किसी राज्य का बजट रोका गया है। आप हम दिल्ली वालों से क्यों नाराज हैं? दिल्ली बजट को ना रोका जाए । दिल्ली वाले आपसे निवेदन कर रहे है। हमारा बजट को ना रोका जाए। इसे पास कर दिया जाए।
इतना परेशानियों के बावजूद दिल्ली में हो रहा है अच्छा काम
दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय 14.18% बढ़ने को लेकर उन्होने आगे कि सभी मुसकीलों के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी में बहुत अच्छा काम हो रही है -CM केजरीवाल । सोचिए अगर जिसतरह की परेशानी पैदा नहीं होतीं तो और सभी सरकारें साथ मिलकर लोगों के कल्याण के लिए कार्य करती है तभी दिल्ली में विकास काम कई गुना तेजी से बढ़ें गा ।
बता दें कि वित्त मंत्री कैलाश गहलोत द्वारा 20 मार्च को विधानसभा सदन में रखे गए आर्थिक सर्वेक्षण में बताया है कि दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 2021-22 में 3,89,529 रुपये की तुलना में मौजूदा कीमतों पर 2022-23 में 14.18 प्रतिशत बढ़कर 4,44,768 रुपये हो गई है।