L19 DESK : गोला वन क्षेत्र में एक बार फिर से जंगली हाथियों का आतंक शुरू हो गया है। खोखा गांव के पास सिरका जंगल में पिछले कई दिनों से डैरा जमाए तीन हाथियों ने जंगल से निकल कर खोखा व आस पास के क्षेत्रों में सोमवार को जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान महुआ चुन रही खोखा गांव की पूनम देवी को पैरों से कुचल कर मार डाला है।
महूआ चुनने गयी थी महिला
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह चार बजे कई महिलाएं एक साथ महुआ चुनने के लिए पास के जंगल में गई थी। इसी बीच अचानक जंगली हाथी आ धमके। अंधेरा होने के कारण महिलाएं हाथियों को नहीं देख सकी। जब हाथी बिल्कुल सामने आ गए तो हाथियों को देख दो अन्य महिलाएं भाग निकली। वहीं पूनम देवी भाग नहीं पायी और हाथियों ने उसे कुचल कर मार डाला। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लिया।
मृतक महिला के परिजनों को वन विभाग ने तत्काल 15 हजार रुपये का मुआवजा दिया गया हैं, और शेष राशि 3 लाख 85 हजार रुपये पोस्टर्माटम सहित अन्य कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद देने का आश्वासन दिया गया हैं।