L19 DESK : करोड़ो रुपए के अवैध खनन घोटाला मामले में फरार चल रहे, दाहू यादव के पिता पशुपति यादव को ईडी ने आज रिमांड पर लिया और रांची लाया गया जहां से जेल भेज दिया गया। बताते चले कि कल पशुपति यादव को साहिबगंज की नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद आज शनिवार को उन्हें रांची जज कॉलोनी स्थित ईडी के विशेष न्यायाधीश के आवासीय कार्यालय में प्रस्तुत किया गय।
जहां कोर्ट ने दाहू यादव के पिता को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया। ज्ञात हो कि साहिबगंज मे अवैध खनन द्वारा करोड़ों का घोटाला करने वाले दाहू यादव के पिता की गिरफ्तारी को लेकर ईडी की स्पेशल कोर्ट ने वारंट जारी किया था। इसके आधार पर दाहू यादव तक पहुंचने के लिए ईडी लगातार प्रयास कर रही है। फरार दाहू यादव को कई बार समन भेकर सूचना दिया गया कि वह ईडी के सामने सरेंडर करें,परंतु यादव ईडी कि पाहुच से बाहर है।