L19 : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम से लगातार तीसरे दिन भी कई घंटे पूछताछ की. फिलहाल वीरेंद्र राम इडी के न्यायिक हिरासत में हैं. इडी की टीम ने वीरेंद्र राम के पास से चार मोबाइल जब्त किये गये हैं.
इसमें ईडी को 200 जीबी डाटा मिला है. एक टीम डाटा का एनालिसिस कर रही है, जिसमें कई अहम जानकारियां मिली हैं. कमीशनखोरी में वीरेंद्र से जुड़े दो दर्जन से अधिक ब्यूरोक्रेट्स और नेताओं की जानकारी ईडी को मिली है
अब इनसे पूछताछ की तैयारी है. जो डाटा मोबाइल से उड़ाए थे उसकी भी रिकवरी हो रही है, ताकि कमीशनखोरी के खेल में जुड़े लोगों की जानकारी मिल सके.
रिमांड अवधि फिर बढ़ाने की मांग करेगा ईडीवीरेंद्र राम की पांच दिनों से रिमांड अवधि में तीन दिनों की पूछताछ हो चुकी है. ईडी सूत्रों ने कहा है कि कमीशन का यह खेल बहुत बड़ा है, इसलिए रिमांड अवधि 5 दिन बढ़ाने के लिए कोर्ट से आग्रह किया जाएगा.
ईडी ने वीरेंद्र राम का सैलरी, उसका सर्विस बुक और उसके विभाग से टेंडर से जुड़ी सभी जानकारियां मांगी है. उक्त जानकारी मिलने के बाद ईडी उससे फिर क्रास क्वेश्चनिंग करने की तैयारी में है.