L19 DESK : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल के खाद्य और आपूर्ति मंत्री रथिन घोष के आवास समेत कई अन्य इलाकों में छापेमारी की। यह छापेमारी प्रदेश में नगर निकायों द्वारा की गई भर्तियों में अनियमितता की जांच के तहत की गई है। एक अधिकारी ने बताया कि सुबह के करीब 6:10 बजे केंद्रीय बलों की एक बड़ी टुकड़ी उत्तरी 24 परगना में रथिन घोष के आवास पर पहुंची।
इस मामले के तहत जांचकर्ता 12 अलग-अलग इलाकों में भी तलाशी के लिए पहुंचे। हालांकि, यह मालूम नहीं चल पाया है कि छापेमारी के दौरान रथिन घोष अपने आवास में मौजूद थे या नहीं। ईडी ने 2014 से लेकर 2018 तक राज्य के विभिन्न नगर निकायों द्वारा लगभग 1500 लोगों को अवैध रूप से भर्ती कराने का आरोप लगाया है।
नार्थ 24 परगना जिले में टीटागढ़ नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रशांत चौधरी के आवास पर भी ईडी की छापेमारी जारी है। यह रेड टीटागढ़ नगर पालिका में भर्ती में कथित भ्रष्टाचार के मामले में की जा रही है।