L19/DESK : केंद्रीय गृह मंत्रालय और गिरिडीह सीआरपीएफ सातवी बटालियन ने नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से गुरुवार को जिले के 20 आदिवासी युवक युवतियों को युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के तहत यूपी के लखनऊ रवाना किया। इस दौरान सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट नवीन विश्वकर्मा, सूबेदार मेजर पन्ना लाल ठाकुर समेत सीआरपीएफ के कई अधिकारी और नेहरू युवा केन्द्र के नैयर परवेज भी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम में शामिल हुए।
मौके पर सीआरपीएफ के अधिकारियों ने 20 युवाओं को जूता और स्पेशल कीट वितरण किया। मौके पर डिप्टी कमांडेंट नवीन ने कहा की गृह मंत्रालय ने नक्सल प्रभावित जिलों के आदिवासियों के लिए ऐसे कार्यक्रम पिछले कई सालों से चला रही है। जिसका मकसद सिर्फ आदिवासी युवाओं को दूसरे राज्य की संस्कृति से रूबरू कराना है। उन्हे कौशल विकास प्रशिक्षण से जोड़ना है। तकनीक की जानकारी देना है। जिसे नक्सल प्रभावित जिलों के युवा खुद को आत्म निर्भर बना सके। युवा आदान प्रदान कार्यक्रम में कीट वितरण के बाद युवाओं से भरे बस को डिप्टी कमांडेंट नवीन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।