L19/Ranchi : रांची के नगड़ी में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. बताया जाता है कि देर शाम सीपीआई नेता सुभाष मुंडा की नगड़ी थाना क्षेत्र में दलादली के पास गोली मारी गयी. स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद से गुस्सा है. लोगों ने वहां की दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दी है. कई गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिये हैं. अज्ञात अपराधियों ने ऑफिस में बैठे सुभाष मुंडा पर ताबड़तोड़ फायरिंग की जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.मिली जानकारी के अनुसार सुभाष मुंडा को अपराधियों ने 7 गोलियां मारी है. गोली मारने के बाद बेखौफ अपराधी मौके से फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी कर अपराधियों की तलाश की जा रही है. हालांकि अभी तक पुलिस को इस मामले में कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.