L19/Bokaro : कांग्रेसियों ने अपने ही कार्यक्रम में सोनिया गांधी हाय हाय के नारे लगा दिए यह वाक्या बोकारो में जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में केंद्र और मोदी के खिलाफ कार्यक्रम के दौरान हुआ है । जिला अध्यक्ष उमेश गुप्ता की अगुवाई में बोकारो के सेक्टर 4 में मशाल जुलूस में सोनिया गांधी हाय हाय के नारे लगते रहे। और जिला अध्यक्ष भी हाय हाय के नारे लगाते रहे।
इस दौरान कई कांग्रेसी भी मौजूद रहे ।लेकिन किसी ने इस तरह की नारेबाजी का विरोध नहीं किया। इस तरह की हरकत देख सभी लोग आश्चर्यचकित हो गए।जिस कांग्रेस को मजबूत करने के लिए प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर लगे हुए हैं। ऐसे में बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की अगुवाई में इस तरह की हरकत कांग्रेस को कमजोर करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
रिपोर्ट : नरेश कुमार