चंदवा : भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की संसद में अपमान जनक टिप्पणी व बापू की अपमान खिलाफ रविवार को देशव्यापी अभियान के तहत प्रखंड कांग्रेस कमिटी ने चंदवा शहर में सम्मान मार्च निकाला. सभा की, इस मार्च का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष असगर खान कर रहे थे. बस स्टैंड से निकलकर यह मार्च इंदिरा गांधी चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई, इसमें शामिल कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह इस्तीफा दो, बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान नहीं सहेंगे, बापू का अपमान नहीं सहेंगे, संविधान की रक्षा करेंगे जैसे नारे लगा रहे थे.
मार्च में कार्यक्रम अभियान के जिला प्रभारी डॉ तौशीफ आलम, जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुजर उरांव, अभियान के प्रखंड प्रभारी ज्योति प्रकाश दुबे, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष रविन्द्र राम, जिला के पुर्व प्रवक्ता पंकज तिवारी, नागेश्वर यादव, बबलु कुमार हुए शामिल.
आयोजित सभा का संचालन प्रखंड अध्यक्ष असगर खान कर रहे थे
प्रदेश के पूर्व प्रवक्ता सह अभियान के जिला प्रभारी डॉ तौशीफ आलम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर और बापू का अपमान पार्टी सहन नहीं करेगी इसका हर स्तर पर कड़ा विरोध करेगी.
जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुजर उरांव ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में संविधान निर्माता का अपमान किया है. साथ ही बाबा साहेब और संविधान पर हमले किए जा रहे हैं. वहीं, बापू का सर्वप्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम के भजन का विरोध कर बापू का अपमान किया जा रहा है. भाजपा बापू का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ती है, जिसे सहन नहीं किया जाएगा इसलिए राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत उनके सम्मान में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
वहीं, प्रखंड अध्यक्ष असगर खान ने कहा कि भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ मनाने के अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह का राज्यसभा में बाबा साहेब बीआर अंबेडकर के खिलाफ बयान भारतीय संविधान का अपमान है. गृहमंत्री अमित शाह के मुंह से जो शब्द निकले वे गलती से नहीं निकले हैं यदि गलती से निकले होते तो अबतक माफी मांग लेते.
वरिष्ठ नेता रामयश पाठक ने डॉ भीमराव आंबेडकर पर की गई अपमानजनक प्रहार के प्रति अपना कड़ा विरोध करते हुए गृहमंत्री से इस्तीफा मांगा.
नेता निर्मल कुमार भारती ने कहा कि संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर गलत तरीके से एफआईआर करवाई गई है यह उनकी आवाज को दबाने का प्रयास है, कांग्रेस इसका भी विरोध करती है.
प्रखंड प्रभारी ज्योति प्रकाश दुबे ने कहा कि बाबा साहेब के अपमान व नेता प्रतिपक्ष पर एफआईआर दर्ज किए जाने के विरोध में कांग्रेस, संसद से सड़क तक संघर्ष करेगी, इसके अलावा सभा को जिला के पूर्व प्रवक्ता पंकज तिवारी, समशुल खान, संतोष साहु, मोफिल खान, बाबर खान, श्रीराम शर्मा, गंदरु उरांव, असरफ टेलर, खलील टेलर, रौशन टेलर, एकराम टेलर, रिंकु खान, मो. शिश आलम, मो. छोटु ने भी संबोधित किया.
मार्च में कार्यक्रम अभियान के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सह जिला प्रभारी डॉ तौशीफ आलम, जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुजर उरांव, प्रखंड अध्यक्ष असगर खान, अभियान के प्रखंड प्रभारी ज्योति प्रकाश दुबे, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष रविन्द्र राम, जिला के पुर्व प्रवक्ता पंकज तिवारी, नागेश्वर यादव, बबलु कुमार, रामयश पाठक, समशुल खान, संतोष साहु, मोफिल खान, बाबर खान, श्रीराम शर्मा, सदाम खान, गंदरु उरांव, रिंकु खान, मो. शिश आलम, मो. इम्तियाज , मो. छोटु, निर्मल कुमार भारती, अरुण भारती, अनवर खान, शाबीर आलम, मुकेश सिंह, दामोदर उपाध्याय, छठन राम, गिद्योंन खाखा, नेजाम खान, नजीर खान, बालजी उरांव, सदुल खान, अबरार खान, कैलाश बैठा, मोहम्मद रशीद, सदुल खान, सरवर अंसारी, सागर प्रजापति, कैशर खान, सरफुद्दीन राईन, रफीक मियां, मलीजान खान, नेजावत अंसारी, मनोज पासवान, शुभम केसरी, सुभाष कुमार, मो0 हातिम, मंजू देवी,लक्ष्मी देवी, ममता देवी, अनीता देवी, हलीमा बीवी, हरसुन बीवी, विनीता कुमारी, साजीद खान, नारायण गंझू समेत बड़ी संख्या कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए.