L19/Ranchi : राजधानी के मोरहाबादी ग्राउंड में 15 अगस्त को सुबह नौ बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झंडोतोलन करेंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर 200 पुलिस बल के साथ साथ 50 से अधिक मजिस्ट्रेट सादे लिबास में तैनात रहेंगे। रांची डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि फूल ड्रेस रिहर्सल कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करा लिया गया है। मोरहाबादी मैदान में होने वाले मुख्य समारोह में पदक से सम्मानित किए गए पुलिस अफसर और कर्मियों को मेडल प्रदान किया जाएगा।
मुख्य समारोह में झारखंड पुलिस के अलग-अलग विंग के अलावा यूपी पुलिस, आइटीबीपी, सीआरपीएफ की बटालियन भी गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेंगी। इसमें केंद्रीय सुरक्षा बलों के प्लाटुन भी होंगे। सीआईएसएफ, आईटीबीपी, झारखंड जगुआर, जैप-1, जैप-10, एसएसबी, एनएनसी स्काउट और गाइड, रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के प्लाटून हिस्सा लेंगे।