L19/Jamtara : जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने ईद को देखते हुए बिजली संबंधित व्यवस्थाओं के बारे में बिजली विभाग के पदाअधिकारियों के साथ बैठक की। नारायणपुर प्रखंड में शुक्रवार को हुई इस बैठक के दौरान अधिकारियों को समुचित दिशा निर्देश दिये गये हैं। बैठक समाप्त होने के बाद विधायक ने बताया कि बिजली व्यवस्था को लेकर हुई यह बैठक सकारात्मक रही। उनके द्वारा दी गयी जानकारी के तहत नारायणपुर सहित आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति में कटौती को लेकर अविलंब समाधान का निर्देश जारी किया गया है।
विधायक ने कहा कि जिस तरह अन्य त्योहारों में बिजली की पर्याप्त आपूर्ति की जाती है, उसी तरह ईद के दौरान भी लोगों को पर्याप्त मात्रा में बिजली आवंटित किया जायेगा, ताकि इस त्योहार को धूमधाम से मनाया जा सकेगा।
इसके अलावा, लोगों को किसी भी तरह की समस्याओं के समाधान के लिए अवगत कराने को कहा गया है। विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि सरकार से लड़कर बिजली की आपूर्ति का वादा किया है। इसे लेकर विभागीय पदाधिकारियों व विभाग के एमडी से लगातार संपर्क स्थापित किया जा रहा था। पर्याप्त मात्रा में बिजली की आपूर्ती इसी का परिणाम है। इस क्रम में उन्होंने जानकारी दी कि सभी पदाधिकारियों को सावधान रहने को भी कहा गया है। काम में किसी भी तरह की कमी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इसके लिए संबंधित व्यक्ति को डांट फटकार का भी सामना करना पड़ सकता है।