L19 DESK : साल 2025 के पहला महीना का पहला हफ्ता चल रहा है. ऐसे में हर रोज कोई ना कोई नेता या आधिकारी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करने पहुंच ही रहे हैं. इसी कड़ी में आज यानी 5 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) और विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो (RabindraNath Mahto) की मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों ही नेताओं ने एक-दूसरे को नए साल की बधाइयां दी.
CM से लगातार हो रही नेता और अधिकारियों की मुलाकात
आपको बता दें कि नए साल की बधाई देने के लिए हर रोज कोई नेता या अधिकारी उनसे मुलाकात कर रहा है. यह मुलाकात सीएम के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर हो रही है.