L19 DESK : रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र में 13 लाख रुपए लूटकांड पर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने इस मामले में 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 3 महिलाएं भी शामिल है. पकड़े गए लोगों पर साक्ष्य छिपाने और आपराधिक घटना को अंजाम देने का आरोप लगा है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, बीते 30 दिसंबर को ओटीसी मैदान के पास स्थित आइसीआइसीआइ बैंक में पैसा जमा कराने आए कैशियर सुमित कुमार गुप्ता पर हमला कर अपराधियों ने 13 लाख रुपए लूट लिए थे. इस लूटकांड के दौरान घटना स्थल पर 3 अपराधी मौजूद थे. वहीं, अपराधियों को पकड़ने की कोशिश करने वाले सुमित नामक युवक को भी अपराधियों ने गोली मार दी थी. इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए थे.
DSP के नेतृत्व में एसआईटी टीम बनाई गई
इस वारदात के बाद एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर एक SIT टीम बनाई गई. जिसका नेतृत्व सिटी एसपी राज कुमार मेहता को दी गई. इसके अलावा एक अपराधी की तस्वीर सामने आने के बाद उसका पोस्टर चसपा कर, उसकी गिरफ्तारी में मदद करने वाले को 20 हजार इनाम देने की भी बात कही गई. पुलिस अब भी 2 अन्य अपराधियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।