L19 DESK : अब राज्य में गरीब तबके के बच्चों को मिलेगा निःशुल्क कोचिंग की सुविधा। इस नि: शुल्क आवासीय कोचिंग प्रोग्राम की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा की अति संवेदनशील आदिवासी समुदाय (पीवीटीजी) से कुल 400 से अधिक आवेदन आये थे। जिसमें स्क्रूटिनी के बाद 156 युवाओं को कोचिंग दी जाएगी।
उन्होंने बताया की कोचिंग लेने वाले 156 युवाओं में 63 युवतियां हैं। उन्होंने खुशी जाहीर करते हुए कहा की आदिवासी समुदाय के मेरे युवा भाई-बहनों के लिए यह प्रोग्राम मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बच्चों से आगे कहा की आप सभी खूब मन लगाकर पढ़ाई करें, आगे बढ़े, आपका यह आदिवासी भाई, आपकी राज्य सरकार, आपके साथ हमेशा खड़ी है। जो युवा स्क्रूटिनी में सफल नहीं हो पाए, आप सभी से भी मेरी अपील है कि आप खूब मेहनत करें ताकि आप भी आगे चलकर इस प्रोग्राम का लाभ लें पाए।