L19 DESK : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राहुल गाँधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त किये जाने पर केंद्र सरकार पर निसाना साधते हुए कहा की दलों की वैचारिक भिन्नता अब बदले की भावना की लड़ाई बनती जा रही हैं। यही वजह हैं कि विपक्षी दलों के नेता भगवा दल के निशाने पर हैं। मुख्यमंत्री ने इसे देश के लिए आपात काल की संज्ञा दी हैं।
हेमंत सोरेन ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज के अमृत काल में विपक्षी दलों के नेताओ को परेशान करने और चुप रखने के लिए भाजपा और केंद्र सरकार हर हथकंडे अपना रही हैं लोकसभा से राहुल गाँधी की अयोग्यता करार दिये जाने पर उन्होंने कहा कि यह दिखता हैं कि यह दिखाता हैं कि केंद्र के लिए राजनितिक मतभेद आज के लिए बदले की भावना हो गयी हैं आ के अमृत काल में भाजपा के लिए विपक्षी नेता निशाने पर हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा की केन्द्रीय वित् मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कई बार अमृत काल शब्द का प्रयोग किया था। इसका मतलब बेहतर भविष्य की उम्मीद जताते हुए देश को आत्मनिर्भर बनाना और लोगो की उम्म्मिदे पूरी करना होना चाहिए। लेकिन, अब यह साफ़ हो गया हैं कि नए भारत में अमृत काल सिर्फ भाजपा नेताओ के लिए हैं पूरा विपक्ष और आम नागरिक के लिए आपात काल हैं ।