L19 DESK : मिड डे मील की 100 करोड़ रुपये की राशि घोटाले के आरोपी संजय तिवारी, राजू वर्मा और सुरेश कुमार के खिलाफ आज मंगलवार को रांची विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की कोर्ट में आरोप गठित किया गया। सुनवाई के दौरान इस केस से जुड़े सभी आरोपी सशरीर कोर्ट के समक्ष उपस्थित रहे। इसके बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ PMLA की धारा तीन और चार के तहत ट्रायल चलेगा। बता दें कि मिड डे मील के करीब 100 करोड़ एसबीआई धुर्वा ब्रांच से भानू कंस्ट्रक्शन के 34 खातों में अवैध तरीके से स्थानांतरित कर दिये थे। इसको लेकर पहले धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। बाद में मामले की जांच सीबीआई ने अपने हाथ ले ली। CBI कोर्ट ने तीन अभियुक्तों के खिलाफ IPC की धारा 409, 420,120(B) और PC एक्ट की धारा 13 (2), (D) के तहत आरोप गठित कर चुकी है। वर्ष 2021 में ED ने कांड संख्या ECIR 3/2021 दर्ज कर केस टेकअप किया है। संजय तिवारी एवं अन्य की ओर से अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह ने पैरवी की।