L19 DESK : झारखंड मंत्रालय में सीएम हेमंत सोरेन से सीसीएल सीएमडी डॉ बी वीरा रेड्डी ने भेंट की। सीएम से यह उनकी शिष्टाचार मुलाकात थी। इस मौके पर सीएम से उन्होंने कोयला के उत्पादन एवं प्रेषण में 2023-24 के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मार्गदर्शन का उम्मीद किया है।
रेड्डी ने सीएम हेमंत सोरेन को अवगत कराया कि उत्पादन एवं प्रेषण लक्ष्य प्राप्त होने से झारखंड को राजस्व की प्राप्ति में बढ़ोतरी भी होगी। डॉ रेड्डी ने झारखंड सरकार द्वारा इस कार्य के लिए सहयोग किए जाने का भरोसा दिलाया। बता दें की सीसीएल की सभी खदानें झारखंड में ही हैं। गौरतलब है कि डॉ रेड्डी ने 1 जुलाई को सीसीएल के सीएमडी का प्रभार संभाला है। वह मूल रूप से कोल इंडिया के निदेशक (तकनीकी) हैं। तत्कालीन सीएमडी पीएम प्रसाद के चेयरमैन बन जाने से यह पद खाली हो गया था।