रांची जिले में 25 फरवरी को चावल दिवस मनाया जाएगा । कार्ड धारको को दो महीने का राशन आज दिया जाएगा। इसे लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने जारी किए निर्देश । स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सतर्कता समिति के सदस्यों की उपस्थिति में खाद्यान्न का वितरण करने का आदेश दिया है।
डीएसओ के निर्देश
चावल दिवस के मौके पर जनवरी ‘23 और फरवरी ‘23 के खाद्यान्न का वितरण अनिवार्य रूप से किये जाने को लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने सभी प्रखंड के विकास पदाधिकारी, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पणन पदाधिकारी अनुभाजन क्षेत्र, रांची और सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को पत्र भेजा हैं । जिला आपूर्ति पदाधिकारी अल्बर्ट बिलुंग ने 25 फरवरी को आयोजित किये जानेवाले चावल दिवस को प्रभावी रूप से लेते हुए जनवरी 2023 और फरवरी 2023 को खाद्यान्न वितरण कार्य अनिवार्य रूप से करने का आदेश दिया ।
20 प्रतिशत वितरण
जनवरी ‘23 के लिए आवंटित खाद्यान्न के विरुद्ध 83 प्रतिशत और फरवरी ‘23 के लिए आवंटित खाद्यान्न में मात्र 20 प्रतिशत ही वितरण हुआ है। रांची जिला में जन वितरण प्रणाली के तहत लाभुकों को खाद्यान्न एवं सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने को लेकर चावल दिवस के आयोजन के लिए पूर्व में ही रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा दिशा निर्देश जारी किये निर्देश गये थे।
चावल दिवस की तिथि
विभाग के निर्देशानुसार उपायुक्त द्वारा हर महीने की 15, 16, 25 और 26वीं तारीख को चावल दिवस का आयोजन करने का निर्देश जरी किया गया है। उपायुक्त द्वारा लक्षित जन वितरण प्रणाली के तहत लाभुकों को खाद्यान्न एवं अन्य सामग्री का वितरण स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सतर्कता समिति के सदस्यों की उपस्थिति में सुनिश्चित करने का निर्देश जारी गया है।