L19: झारखंड सरकार की 27 फरवरी को होनेवाली कैबिनेट की बैठक स्थगित कर दी गयी है. इस दिन रामगढ़ उप चुनाव को लेकर मतदान भी होना है. पूर्व में सरकार ने सोमवार को कैबिनेट की बैठक बुलाने का निर्णय लिया था. इसी दिन राज्य विधानसभा का बजट सत्र भी शुरू हो रहा है.
यह कयास लगाया जा रहा था कि कैबिनेट की बैठक में स्थानीय और नियोजन नीति के संशोधित प्रस्ताव को मंजूरी दी जायेगी. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने शुक्रवार को इस बाबत एक सूचना जारी कर दी है.