L19 DESK : अब अगर आप किसी दूसरे बैंक के एटीएम से 3 बार से ज्यादा पैसे निकालते हैं, तो आपको प्रत्येक ट्रांसजेक्शन 20-25 रुपये तक चार्ज देना पड़ेगा। दरअसल, 1 अप्रैल से नये वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ ही बैंकिंग सिस्टम में बड़े बदलाव हो रहे हैं। नये नियमों के मुताबिक, अगर आपके बैंक से लिंक किया गया मोबाइल नंबर लंबे समय तक बंद पड़ा रहा, तो आपका UPI ID जैसे फोनपे, गूगल पे, पेटीएम जैसे अकाउंट्स खुद-ब-खुद बंद हो जायेगे। वहीं, SBI, PNB और केनरा बैंक जैसे बड़े बैंकों ने न्यूनतम बैलेंस के नियम में बदलाव किये हैं, अब अगर बैलेंस में कमी रही, तो सीधा जुर्माना लगेगा।
इसके अलावा, अब सेविंग्स अकाउंट और FD की ब्याज दरों को बैंक जमा राशि के आधार पर तय करेंगे। यानि, जिनका बैलेंस ज्यादा रहेगा, उन्हें ज्यादा ब्याज का फायदा मिल सकता है। इसके अलावा, अगर आपके पास SBI या IDFC First Bank का Vistara क्रेडिट कार्ड है, तो अब आपको फ्री टिकट वाउचर, रिन्यूअल बेनिफिट्स और माइलस्टोन रिवॉर्ड्स जैसी सुविधाएं नहीं मिलेंगी।
वहीं, 18 अप्रैल 2025 से Axis Bank भी यही बदलाव करेगा। इसके साथ ही बैंकों ने डिजिटल बैंकिंग को अधिक सुरक्षित और स्मार्ट बनाने के लिये नई ऑनलाइन सेवाएं और AI-पावर्ड चैटबॉट्स लाने का फैसला किया है। इसके अलावा, पॉजिटिव पे सिस्टम (PPS) लागू हो रहा है, जिससे 5000 रुपये से ज्यादा के चेक पेमेंट के लिए कन्फर्मेशन देना अनिवार्य होगा।