मंगलवार से इडी के अधिकारी पांच दिनों तक करेंगे पूछताछ
L19/DESK : संताल परगना में हुए एक हजार करोड़ के अवैध खनन घोटाला मामले में इडी की जांच और तेज हो गयी है। कारोबारी भगवान भगत और टिंकल भगत को इडी ने रिमांड पर ले लिया है। मंगलवार से पूछताछ शुरू कर दी गयी है। भगवान भगत भगवान स्टोन वर्क्स के दो पत्थर खदान का लाइसेंस जिसका नंबर 0620374604 और 0620419701 है का लीज लैप्स हो गया है। दोनों स्टोन के खदान बोरना (साहेबगंज) में हैं। 2015 में भगवान भगत को यह लीज आंटित किया गया था। पर ये लैप्स हुए लीज से धड़ा-धड़ पत्थर निकाल कर उसे अवैध तरीके से बेच रहे थे। इसमें उन्हें मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का पूरा संरक्षण प्राप्त था। फिलहाल तीनों इडी की हिरासत में हैं। पंकज मिश्रा के खास सहयोगी रहे भगवान भगत और टिंकल भगत को ईडी ने 7 जुलाई को गिरफ्तार किया था।
विशेष अदालत में दोनों के रिमांड आवेदन पर सोमवार को सुनवाई हुई। ईडी ने सात दिनों की रिमांड का आग्रह किया था। कोर्ट ने पांच दिनों तक पूछताछ की अनुमति दी है। भगवान व टिंकल पर आरोप है कि दोनों ने पंकज मिश्रा के सहयोग से अवैध पत्थर खनन और परिवहन किया। पंकज के साथ दोनों ने करोड़ों रुपए का लेन-देन किया है। इन सवालों पर ईडी पूछताछ करेगा। भगवान भगत ने पत्थर के 20 रेलवे रैक पंकज मिश्रा के नाम पर बुक किया था। इसे मिले सारे पैसे पंकज मिश्रा के खाते में जमा किये गये थे। भगवान स्टोन वर्क्स व भगवान स्टोन व मिनरल्स के खाते से भी पंकज मिश्रा के खाते में रुपए ट्रांसफर हुए। टिंकल भी पंकज के सहयोग से अवैध खनन कर रहा था।
इडी कैसे पहुंची भगवान भगत और टिंकल भगत तक
आठ जुलाई 2022 को इडी ने साहेबगंज में पंकज मिश्रा, डाहू यादव, कृष्णा साहा समेत टिंकल भगत और भगवान भगत के ठिकानों में छापेमारी की थी। टिंकल भगत के घर से इडी को 15 लाख और भगवान भगत के घर से 28.50 लाख रुपये नगद बरामद किये गये थे। जब्त की गयी राशि अवैध पत्थर खनन के थे। टिंकल भगत काफी दिनों से साहेबगंज के मंडरो प्रखंड के मुंजली मौजा के प्लाट नंबर 60 पी और 61 पी पर पत्थर का अवैध खनन कर रहा था। उसने पंकज मिश्रा की सहमति के बाद ही अवैध खनन का धंधा शुरू किया था, जिसके लिए पंकज मिश्रा को 45 लाख रुपये देने की बातें भी इसने स्वीकार की। भगवान भगत भगवान स्टोन वर्क्स के नाम से स्टोन चिप्स का कारोबार करता था। वैध खदान का लीज होने के बाद भी वह अपने लीज एरिया से कई गुना अधिक क्षेत्रफल पर अवैध खनन कर रहा है। भगवान भगत को पंकज मिश्रा का करीबी बताया जाता है। भगवान भगत ने मिर्जा चौकी रेलवे साइडिंग से बिना दस्तावेज के ही 20 रैक की बुकिंग की थी और इस संबंध में पंकज मिश्रा के खाते में पैसे ट्रांसफर किये थे। इडी तमाम पहलुओं की जांच कर रही है। इडी इस बात का भी पता लगा रही है कि साहेबगंज में सुब्रतो पाल और प्रकाश केडिया कैसे फरजी चालान के आधार पर करोड़ों रुपये का वारा-न्यारा किया है। ये सिंडिकेट 2018 से लगातार अवैध खनन और ट्रांसपोर्टेशन का काम कर रहा है।