L19/BOKARO : आज सुबह बोकारो-रामगढ़ नेशनल हाइवे में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां अलकतरा से सने गिट्टी लदे ट्रक व ऑटो में टक्कर हो गई,जिसके कारण कारण गिट्टी लदा ट्रक पलट गया और उसके गिट्टी के नीचे एक ऑटो दब गया।इस घटना में ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति को अस्पताल भेजा गया।वहीं ऑटो में सवार अन्य लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार घटना बीएस सिटी थाना क्षेत्र के बारी-कोऑपरेटिव मोड़ की है,जहां ट्रक जिसका संख्या Jh02bk9889 है बालीडीह की तरफ से आ रहा था,वहीं ऑटो जिसका नंबर संख्या Jh09at3511 है विपरीत दिशा से आ रहा था, तभी अचानक दोनों के बीच टक्कर हो गई।