L19 DESK : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोईलकेरा में आईईडी विस्फोट से केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के एएसआई की चपेट में आ गये। घटना कोल्हान के गोईलकेरा थाना अंतर्गत कूईड़ा जंगल के पास हुई है। नक्सलियों द्वारा बिछाये गये आईईडी में सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे ब्लास्ट हो गया। सीआरपीएफ के एक एएसआई देवेंद्र कुमार इसकी चपेट में आकर घायल हो गये। पश्चिमी सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने इसकी पुष्टि की है।