L19 DESK : रेबिका पहाड़ीन हत्याकांड का मामला अभी सुलझा नहीं है कि फिर से झारखंड का सेहाबगंज जिला सुर्खियों में आ गया। साहेबगंज के बोरियो प्रखंड में एक महिला के शव के कई टुकड़े निकटवर्ती जंगल से बरामद किये गये। महिला की पहचान आंगनबाड़ी सेविका मालोती सोरेन के रूप में की गयी है। इससे एक बार फिर दिल दहला देनेवाले रेबिका पहाड़ीन हत्याकांड की यादें ताजा हो गयीं। मालोती की हत्या 27 अप्रैल को कर दी गयी थी। मालोती इसी दिन से लापता थी। मालोती की मां संझली टुडू ने 30 अप्रैल को अपनी बेटी के लापता होने की सूचना बोरियो थाने में दी थी। पुलिस की पड़ताल में चटकी गांव के पास से एक महिला का शव कई स्थानों पर टूकड़ों में बरामद किया गया। परिजनों ने महिला के कपड़े, चूड़ी और चप्पल से शव की शिनाख्त की और कहा कि यह मालोती ही है।
बोरियो थाना पुलिस ने मृत मालोती के शव के टुकड़ों को डीएनए जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया है। मृतिका के परिजनों ने मालोती के पति तल्लु किस्कू पर हत्या कर उसकी लाश को कई टुकड़ों में कर जंगल में फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मालोती के पति को गिरफ्तार कर लिया है। मालोती की बहन रानी सोरेन ने कहा कि तल्लू किस्कू ने हाल ही में दूसरी शादी की है। उसकी बहन मालोती काफी सीधी-सादी थी, जिसके साथ वह हमेशा मारपीट करता रहता था। रानी सोरेन ने बताया कि हत्या से कुछ दिन पहले तल्लु उसकी बहन को जबरन अपने साथ ले गया जबकि वह ससुराल नहीं जाना चाहती थी। 19 अप्रैल को तल्लु ने गम्हरिया की एक लड़की से दूसरी शादी कर ली थी। बहन रानी सोरेन ने बताया कि 27 अप्रैल को उसकी आखिरी बार मालोती से बात हुई थी। इसके बाद वह लापता हो गई थी।