पारंपरिक पोशाक, वाद्ययंत्रों, औजार और प्रतीक चिन्ह स्वरूप सरना झंडों से राजधानी रांची रहेगी गुलजार
L19/DESK : 9 अगस्त यानी विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर राजधानी रांची में समस्त आदिवासी युवा संगठन द्वारा आक्रोश बाइक महारैली का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध पर विस्तृत जानकारी और रूपरेखा तय करने के लिए शनिवार 5 अगस्त को दोपहर 12 बजे रांची स्थित करमटोली केन्द्रीय धूमकुड़िया भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा गया है। मणिपुर हिंसा, पेशाब कांड और देश में लगातार आदिवासियों पर हो रहे शोषण और अत्याचार के कारण आदिवासी समाज काफी आक्रोशित है। वहीं झारखंड के आदिवासी समाज भी इस बार के विश्व आदिवासी दिवस को धूमधाम से ना मनाकर विरोध स्वरूप मनाने का निर्णय लिए हैं।
बताते चलें कि यह बाइक रैली मोराबादी मैदान से प्रारंभ होकर रातू रोड होते हुए बिरसा चौक तक जाएगी,उसके बाद हिनू डोरंडा रोड होते हुए में मेन रोड अल्बर्ट एकक चौक आएंगी। अंत में सभी केन्द्रीय धूमकुड़िया करम टोली में जमा होकर रैली का समापन किया जाएगा।