L19/Bokaro : स्वास्थ्य विभाग बोकारो के तत्वाधान में शुक्रवार दिनांक 11 अगस्त 2023 को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप हेतु जिला स्तरीय बैठक सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक का उद्देश्य निजी स्वास्थ्य संस्थानों (अस्पताल व क्लिनिक) और स्वास्थ्य विभाग को एक मंच पर लाकर सभी स्वास्थ्य सेवाएँ सुनिश्चित करने हेतु व्यापक विचार विनिमय करके परिवार नियोजन कार्यक्रम को मज़बूत बनाने हेतु आधार तैयार करना तथा उसकी रिपोर्टिंग HMIS में अपलोड करना सुनिश्चित करना था।
सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार ने सभी निजी क्लिनिक व अस्पतालों से आये प्रतिभागियों को बताया की सभी सूचीबद्ध निजी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं / अस्पतालों द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी विभाग को देना आवश्यक है। अतः ये सुनिश्चित करें की प्रत्येक माह के 03 तारीख तक सभी आंकड़े HMIS पोर्टल में अस्पताल द्वारा नामित प्रतिनिधि द्वारा अपलोड सुनिश्चित हो।
परिवार नियोजन के नोडल अधिकारी डॉ. एच के मिश्रा ने ससमय HMIS की रिपोर्टिंग निजी अस्पतालों से सुनिश्चित कराने और इसके महत्व को बताया। इस अवसर पर जिला प्रसूति व स्त्री रोग सोसाइटी की सचिव डॉ अनुप्रिया ने सभी निजी संस्थान को डाटा साझा करने हेतु आग्रह किया ताकि जिले के स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविक स्थिति का आकलन किया जा सके। जिले के कार्यक्रम प्रबंधक प्रदीप सिन्हा ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की ये बैठक तभी सफल हो सकती है जब हम मिलकर गुणवत्ता पूर्ण और सही रिपोर्ट जिला को उपलब्ध करा सकें, जिससे भारत सरकार सही निर्णय ले सके।
जिला के डाटा मैनेजर कंचन कुमारी ने सभी प्रतिनिधियों को ये अवगत कराया की अपनी जरुरत के अनुसार परिवार नियोजन के साधनों और कण्डोम बॉक्स की मांग जिला स्वास्थ्य कार्यालय से कर सकते हैं जो मुफ्त में प्रदान की जाएगी। साथ ही साथ उन्होंने HMIS ऑनलाइन पोर्टल तथा नए रिपोर्टिंग फॉर्मेट व एच एम् आई एस पर डाटा रिपोर्टिंग के महत्व को विस्तार से अवगत कराया तथा तकनीकी प्रश्नों का उत्तर दिया। निजी अस्पतालों द्वारा किए गए अद्यतन रिपोर्टिंग की जानकारी शब्बीर के द्वारा साझा की गई।
पी.एस.आई. इंडिया से राज्य वरीय प्रबंध सुनील कुमार ने इस बैठक के उद्देश्य और डाटा के महत्व के बारे में बताते हुए कहा की, अगर हम शहरी स्वास्थ्य में जिले के आंकड़ों में सुधार करना चाहते हैं, तो हमें साथ मिलकर काम करते हुए अपने यहां दी जा रही सेवाओं को रिपोर्ट करना होगा ताकि जिले का परफॉरमेंस बेहतर हो सके। मौके पर पी.एस.आई. इंडिया के मंजुरूर ने परिवार नियोजन के साधनों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बास्केट ऑफ़ चॉइस, सेवा प्रदाताओं व लाभार्थियों हेतु इंसेंटिव के साथ साथ इन्डेम्निटी स्कीम के बारे में चर्चा किया।
इस अवसर पर अन्य गणमान्य व्यक्तियों में NUHM के CCPM, निजी अस्पताल के संचालक व डाटा मैनेजर, पी.एस.आई. इंडिया के अभिषेक शामिल हुए। उक्त बैठक के आयोजन में पी.एस.आई. इंडिया के द्वारा कार्यक्रम का समन्वय किया गया। विद्दित हो की द चैलेंज इनिशिएटिव (टी.सी.आई), इंडिया कार्यक्रम के द्वारा पांच चयनित जिलों (राँची, बोकारो, धनबाद, पूर्वी सिंघ्भुम और देवघर) में तकनीकी सहयोग प्रदान कि जा रही है।