L19/DESK : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली सरकार द्वारा शीघ्र ही ‘हेलीकॉप्टर इमरेजेंसी मेडिकल सर्विस (हिम्स)’ नामक योजना प्रारम्भ किया जाएगा,जिसके माध्यम से किसी हाइवे पर हादस होने पर तत्काल घायलों को हेलीकॉप्टर से अस्पताल पहुंचाया जायेगा। इस संबंध में पिछले दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी ऐसी सेवा शुरू करने की बात कही थी और इस मुद्दे को लेकर 25 जुलाई को मध्य प्रदेश के खजुराहो में हेलीकॉप्टर स्मॉल एयरक्राफ्ट समिट-2023 में चर्चा भी हुई।
बताते चलें कि इस बैठक में झारखंड से चीफ पायलट कैप्टन एसपी सिन्हा हिस्सा लिया था। कैप्टन सिन्हा ने बताया कि राज्य सरकार इसे शुरू करना चाहती है, जिसके लिए केंद्र का सहयोग अपेक्षित है। इस पर केंद्रीय नागर विमानन सचिव राजीव बंसल ने सहमति दी और कहा कि झारखंड के साथ पूरे देश में ‘हिम्स’ शुरू की जायेगी साथ ही उन्होंने इस योजना कि विस्तृत की रूप-रेखा भी मांगी है। इस ‘हिम्स’ योजना के लिए झारखंड के पांच शहरों- दुमका, जमशेदपुर, हजारीबाग, डालटेनगंज व रांची में स्टेशन बनाये जायेंगे, इसके अलावा बड़े अस्पतालों के पास हेलीपैड भी बनेंगे।