इच्छुक अभ्यर्थी 30 जुलाई तक भर सकते हैं आवेदन फॉर्म
L19/DESK : एक बार फिर से रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी में संचालित प्रोफेशनल कोर्सों में एडमिशन की प्रक्रिया साफ हो गई है। विवि प्रशासन ने जानकारी डी है कि चांसलर पोर्टल के माध्यम से इच्छुक और अर्हता रखने वाले स्टूडेंट्स से ऑनलाइन भर सकते हैं । इसके लिए हैं आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई रखी गई है। यूनिवर्सिटी ने बताया कि वर्तमान में रक्षा यूनिवर्सिटी में यूजी और पीजी स्तर के कुल आठ प्रोफेशनल सह जॉब ओरिएंटेड कोर्स की पढ़ाई होती है। हर कोर्स में 50 सीटें हैं यानी नामांकन के लिए कुल 400 सीटों हैं। विवि प्रशससन ने बताया कि सभी कोर्स में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से नामांकन लिया जाएगा।
ज्ञात हो कि यहां से पासआउट स्टूडेंट्स को पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति में विशेष वेटेज का प्रावधान है। वर्तमान में यहां झारखंड के अलावा बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के छात्र अध्ययन कर रहे हैं। रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी के किसी भी कोर्स में एडमिशन के लिए सबसे पहले 50 अंक की लिखित परीक्षा होगी। वहीं सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे और इसके बाद फिजिकल और मेडिकल टेस्ट होगा, जिसमें पास होना जरूरी है। फिजिकल और मेडिकल में सफल होने वाले स्टूडेंट्स की लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।