L19 DESK : 21वीं सदी के इस दौर में रोटी, कपड़ा और मकान के साथ जीवन जीने के लिए इंटरनेट भी बहुत जरूरी हो गई है। रोजमर्रा की जरूरतों, पढ़ाई या कामकाज सबकुछ इंटरनेट पर ही निर्भर हो गया है। देश में हर दूसरे इंसान के पास स्मार्टफोन है, और उसमें इंटरनेट है। हर कोई बस एक क्लिक में पूरी दुनिया देख सकता है, देश भर के शहरी इलाकों अब 5जी कनेक्शन भी आ गया है।वही देश के कोने कोने में 5जी इंटरनेट को फैलाने के लिए रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आईडिया जैसी कंपनी ने काम करना शुरु कर दिया है।
बताते चले कि जियो ने देश के हर गांव में 5जी इंटरनेट सेवा को पहुंचाने के लिए 2 लाख करोड़ के निवेश की बात कही है। जानकारी के अनुसार, गांव-गांव में इस सेवा को पहुंचाने के लिए अभी कम से कम डेढ़ साल का समय लग सकता है, वहीं मोबाइल कंपनियां भी दावा कर रही हैं कि वो दिसंबर 2023 तक देश के हर कोने में 5जी सेवा को पहुंचा देंगी। लेकिन देश के ऐसे बहुत से ग्रामीण इलाके हैं, जहां अभी भी ठीक से 4G कनेक्शन नहीं पहुंच पा रहा है।
इंटरनेट ट्रेड डेटा के अनुसार, झखण्ड में अभी भी 7% ऐसे गाँव हैं जहां इंटरनेट कि सेवा नही पहुँच पाई है। झारखंड मे कुल गांव की संख्या 32 हजार 623 हैं। वहीं बात करें पूरे देश की तो सबसे अच्छी स्थिति दिल्ली की है, यहां पूरे इलाके में 4जी कनेक्शन है। वहीं सबसे खराब स्थिति लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश की है, जहां के ग्रामीण इलाकों में 62% ऐसे गांव हैं जहां 4जी कनेक्शन नहीं है।