L19 DESK : दो दिवसीय चैत्र पूर्णिमा (12 और 13 अप्रैल, 2025) के अवसर पर दो दिवसीय ओशो ध्यान शिविर का आयोजन सुबह 7:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक डॉ. आरके जायसवाल के विराज हॉस्पिटल में किया गया. दोनों दिन कई लोगों ने ध्यान, नृत्य का खूब आनंद, शनिवार को सुबह नाद ब्रह्म ध्यान, प्रवचन और नृत्य, साक्षी की साधना ध्यान, नो माइंड मेडिटेशन (गिबरिश), कुंडलिनी ध्यान, रात्रि में सफेद रोब ध्यान 9:00 बजे रात्रि को नृत्य और संगीत का कार्यक्रम हुआ.
वहीं, रविवार यानी 13 अप्रैल की सुबह काम ध्यान फिर चाय ब्रेक के बाद एक घंटे का भाई हंसते हुए ध्यान आनंदपूर्व किया गया. इसके बाद अनेक तरह का ध्यान हुआ, जैसे नाद ब्रह्म ध्यान प्रवचन और नृत्य कार्यक्रम उसके खराब कुंडलिनी ध्यान अंत में सफेद रोब ध्यान इसके बाद नृत्य और संगीत का ओशो प्रेमियों के आनंद के लिए ध्यान के बीच-बीच में चाय ब्रेक लंच और डिनर के व्यवस्था थी. इस कार्यक्रम में निम्नलिखित ओशो प्रेमियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और ध्यान, प्रवचन और नृत्य का आनंद लिया.
1 स्वामी अतुल आनंद
2. डॉ आर के जयसवाल
3 स्वामी एमके मिश्रा
4 स्वामी डॉ गोपाल जी सिंह
5 स्वामी चंद्रेश्वर सिंह
6. स्वामी प्रशांत पुरूष
7. मां फरजाना भारती
8. मां लक्ष्मी
9. मां सुलेखा
10. पुष्पा देवी
11. स्वामी जीतेंद्र सिंह
13. डॉ बी एन सिंह और अन्य