L19/DESK : राज्य मे मानसून में देरी ने किसानों की चिंता बढ़ दी है, अभी तक राज्य में औसत बारिश भी नहीं हो पाई है,इधर मौसम वैज्ञानिकों ने जुलाई माह में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई है। उन्होंने बताया कि जुलाई के पहले सप्ताह में समान्य से कम बारिश होगी जबकि दूसरे सप्ताह के बाद से सामान्य से ज्यादा बारिश होगी। राज्य में 6 जुलाई से मानसून फिर से रफ्तार के कारण शहर में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है। वैज्ञानिकों ने जुलाई माह के बारिश का कोटा पूरा होने की प्रबल संभावना जताई है।
इधर झारखंड के पूर्वीं सिंहभूम जिले में पूरे मौसम वैज्ञानिकों ने जुलाई माह में 350 एमएम से अधिक बारिश होने संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिक डॉ अभिषेक आनंद ने बताया कि जुलाई माह अच्छी बारिश के कारण गर्मी ज्यादा नहीं पड़ेगी। जुलाई के पहले सप्ताह में शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। लेकिन दूसरे सप्ताह से शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे जा सकता है। किसानों के लिए जुलाई माह खेती-किसानी के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होता है। कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार, यह धान की बुआई का समय होता है, ऐसे में खेतों की मिट्टी गीली होनी चाहिए,चूंकि 6 जुलाई से मानसून सक्रिय होकर अच्छी बारिश कराएगा, इसलिए किसान खेतों की जुताई अच्छी तरह कर लें। ताकि बारिश होते ही फसलों की बुआई शुरू की जा सके।