L19/PAKUR : पाकुड़ एसडीओ हरिवंश पंडित के नेतृत्व में जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने पाकुड़ प्रखंड के माल पहाड़ी, कालिदासपुर क्षेत्र में बंद और सील किये गये क्रशरों की जांच के लिए अभियान चलाया। टीम ने महेशपुर अंचल के रद्दीपुर में भी सील क्रशरों की पड़ताल की। टीम ने कुल 11 सील क्रशरों की जांच की, जहां सभी क्रशर बंद मिले। जिला खनन टास्क फोर्स की पिछली बैठक में डीसी वरूण रंजन के निर्देश के आलोक में छापेमारी की गई।
जिला टास्क फ़ोर्स टीम को बंद व सील किये गये क्रशरों से परिवहन की शिकायतें लगातार मिल रही थी।
जिला खनन टास्क फोर्स की टीम में जिला खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार साह, खान निरीक्षक पिंटू कुमार, सीओ महेशपुर रितेश जयसवाल व संबंधित थानों के थाना प्रभारी शामिल थे।