L19/Ranchi : राजधानी रांची में शनिवार को 3 घटनाएं घटी। इसमें अरगोड़ा चौक में चेन स्नैचिंग का एक मामला सबसे पहले हुआ। इसमें एक महिला का पर्स छिन कर उसका चेन बदमाशों ने छीन लिया। महिला के पर्स में मोबाइल, पैसे और एटीएम कार्ड तथा अन्य चीजें थीं। पुलिस ने मौके पर आ कर स्कूटी बरामद कर लिया और बदमाश की तलाश जारी है।
दूसरी घटना में रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में एक दुकान से 20 हजार रुपये दुकान के काउंटर से निकाल कर अपराधी फरार हो गया। पैसे के साथ-साथ मोबाइल और अन्य सामान भी अपराधी लेकर फरार लो गया।
उधर, तीसरी घटना में महिला मित्र से मिलने हरियाणा से रांची आये युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की। यह घटना राजधानी रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र के हिनू के जेड स्कवायर होटल की है। शनिवार को पीयूष नाम के एक युवक ने होटल के तीसरे तल्ले से छलांग लगा दी। इस घटना में पीयूष को गंभीर चोटें आयी है। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है ।
बताया जा रहा है कि महिला मित्र के साथ होटल में अनबन के बाद पीयूष ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। जो युवती पीयूष से मिलने होटल आयी थी, उससे भी पूछताछ की जा रही है। हरियाणा के रहने वाले पीयूष गुप्ता ने अचानक होटल के कमरे स्थित बालकनी से छलांग लगा दी और नीचे खड़ी एक कार के ऊपर गिर गया। गिरने की आवाज़ सुनकर होटल के कर्मचारी दौड़े-दौड़े वहां पर पहुंचे। उस दौरान एक महिला भी मौजूद थी। होटल के कर्मचारियों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।