L19 DESK : भाजपा सांसद दीपक प्रकाश, कांके विधायक समरी लाल समेत 16 आरोपी एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी अनामिका किस्कू की अदालत में शनिवार को उपस्थित हुए। अदालत के नहीं बैठने के कारण सुनवाई टल गई। अब अगली सुनवाई दो मई को होगी। मामले में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता सुधीर श्रीवास्तव पक्ष रख रहे हैं।
बता दे कि हेमंत सरकार ने किसानों से धान खरीदी और किसानों को भुगतान नहीं कर पा रही थी। इस मुद्दे को लेकर राज्य सरकार की कृषि नीति के खिलाफ किसानों के हित के लिए भाजपा नेताओं ने कांके के सुकुरहुटू में 18 जून 2021 को आंदोलन-प्रदर्शन किया था। इस मामले में तत्कालीन अंचल निरीक्षक बासुकीनाथ टुडू के लिखित रिपोर्ट पर कांके थाना में दीपक प्रकाश, समरी लाल समेत अन्य 75-80 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।