इंजोत डहर और उर्सलाइन राँची प्रोविंस के संयक्त तत्वाधान में 67 मेधावी आदिवासी छात्र-छात्राओं हुए सम्मानित
L19/DESK : इंजोत डहर और उर्सलाइन राँची प्रोविंस के संयक्त तत्वाधान मे आज उर्सलाइन इंटर्मीडिएट कॉलेज ऑडीटोरियम में जैक बोर्ड के 10 वीं और 12वीं में टॉप करने वाले 67 मेधावी आदिवासी छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वंदना डाडेल और विशिष्ट अतिथि ब्यूटी पीजेंट और वर्तमान क्विन ऑफ इंटरनेशनल टूरिज्म- 2023 और मिस इंडिया यूनाइटेड नेशन इंटरनेशनल -2022 रही मिस एंजेल मेरीना तिर्की और भूतपूर्व कप्तान महिला हॉकी इंडिया के सुमराई टेटे उपस्थित रहे। इस अवसर पर मिस एंजेल मेरीना तिर्की ने मेधावी छात्राओं को हौसला अफजाई करते हुए अधिक से अधिक पढ़ने कि सलाह दी और अपने लक्ष्य का निर्धारण अभी से ही करने के लिए धैर्यता,अनुशासन व लगातार मेहनत करने की बात कही साथ ही एंजेल ने मॉडलिंग के नाम से और फिल्मों मे हीरोइन बनाने के नाम पर कास्टिंग काउच और यौन उत्पीड़न के बारे में भी आगाह किया।
उर्सलाइन इंटर मीडिएट कॉलेज कि प्रिंसिपल एवम जानी-मानी शिक्षाविद सिस्टर डॉ मेरी ग्रेस टोप्पो ने सारे टॉपर छात्राओं को शुभकामना देते हुए उनके आने वाली जीवन की सर्वांगीण विकास की ढेर सारी शुभकामनाएं दी। इस सम्मान समारोह में उपस्थित जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेम्बरोम और इंजोत डहर ( राजि संस्था) के अध्यक्ष ने ह्यूमन टैफिकिंग पर अपना विचार दिया साथ ही पूर्व भारतीय हॉकी की कप्तान सुमराइ टेटे ने छात्रों को खेल के प्रति भी जागरूक रहने और इस सेक्टर में क्या क्या संभावना है इस पर अपना बहुमूल्य विचार दिया।
इस पूरे कार्यक्रम को सफलतापूर्वक करने में सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण योगदान इंजोत डहर और उर्सलाइन राँची प्रोविंस का रहा। इस सम्मान समारोह की जानकारी देते हुए इंजोत डहर के सचिव डॉ देवनीस खेस ने बताया कि हमारे आदिवासी छात्र-छात्राएं सभी सेक्टर में अपना नाम रोशन कर रहे हैं, ऐसे में हमारा भी दायित्व बनता है कि उन्हे समय पर समय पर हौसला देते रहना चाहिए उसी कड़ी में यह कार्यक्रम रखा गया था।