मुख्यमंत्री के सुरक्षा प्रभारी विमल कुमार को ईडी ने नोटिस भेजा है। ईडी ने विमल कुमार को 28 फरवरी को पूछताछ के लिए रांची जोनल कार्यालय बुलाया है। यह मामला पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश के यहां AK47 बरामद होने से जुड़ा हुआ है । बताते चले की कि पवार ब्रोकर के नाम से चर्चित प्रेम प्रकाश को ईडी ने अगस्त के महीने में गिरफ़्तार किया था। इस दौरान ईडी ने प्रेम प्रकाश के हरमू में स्थित आवास से दो AK-47 बरामद किया था।
रिपोर्ट के अनुसार दोनों हथियारों का रजिस्ट्रेशन नंबर केटी-48-5633, बट नं. आरएनसी-210, केपी 51-4144 और बट क्रमांक आरएनसी-242 के साथ ही विमल कुमार के पास 60 राउंड बरामद हुए थे। इन हथियारो को कांस्टेबल मुकेश कुमार और श्यामल होरो को जारी किये गये थे। दोनों सिपाहियों से पूछताछ के दौरान यह स्वीकार किया कि वे सीएम की सुरक्षा में तैनात थे।