ईडी द्वारा समन जारी किए जाने के बाद अरगोड़ा थाना के थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने झारखंड हाईकोर्ट में अपनी गुहार लगाई है। अरगोड़ा थाना प्रभारी ने झारखंड हाईकोर्ट में एक रिट याचिका दाखिल डाली है । अपनी याचिका में उन्होंने ED द्वारा उन्हें समन देकर पूछताछ के लिए बुलाए जाने की प्रक्रिया को अनुचित बताया है। फिलहाल इस याचिका पर अदालत में सुनवाई नहीं हुई है। बताते चले कि सरकार गिराने की साजिश से जुड़े मामले में कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने अरगोड़ा थाना में ही जीरो ऍफ़आईआर दर्ज करायी थी,इसकी जांच ED द्वारा चलाया जा रहा हैं।