L19/Ranchi : रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में पेड़े की डाल गिरने से एक हादसा हो गया। इस थाना क्षेत्र के इंजीनियर लाइन में आर्मी कॉम्प्लेक्स के पास दोपहर मे पेड़ की डाल गिरने से एक युवक युवती जख्मी हो गये। यह घटना गुरुवार की है जहां युवक और युवती स्कूटी पर सवार होकर इस रास्ते से गुजर रहे थे। हादसे के दौरान सिर में चोट लगने से जख्मी युवक युवती को अफरा तफरी के बीच पुलिसकर्मियों और ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया। देर शाम तक युवक की स्थिति गंभीर थी। वहीं, बेहोश युवती का इलाज शुरु होने के एक घंटे बाद होश आ गया।
कैसे हुआ हादसा?
बताया जा रहा है कि पेड़ की डाल गिरने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हुआ यूं कि इंजीनियरिंग लाइन में सेना के अधिकारियों के लिये बने क्वार्टर की चहारदीवारी के अंदर खड़े गुलमोहर की विशाल पेड़ की एक मोटी डाल तेज आवाज के साथ रोड पर गिरी। इसी दौरान स्कूटी सवार युवक प्रत्यूष कुमार सिंह और युवती रितिका सिन्हा टीवी टावर से कांके रोड की ओर बढ़ रहे थे। गुलमोहर की यह मोटी डाल संयोग से स्कूटी के आगे गिरी, जिससे प्रत्यूष के सिर पर चोट लग गयी। प्रत्यूष ने घटना के दौरान सिर पर हेल्मेट लगाये रखा था, इसके बावजूद उसका सिर गंभीर रुप से जख्मी हो गया और खून निकलने लगा।
इस घटना के एक घंटे बाद तक सड़क जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने टीवी टावर लेन में इंजीनियरिंग लाइन से कांके रोड पर हादसे वाले स्थान से आगे वाहनों की आवाजाही पर एहतियात बरतते हुए रोक लगा दी गयी। उधर, घटना की सूचना मिलने पर निगम की टीम ने डाली को मशीन से काटकर सड़क के किनारे किया।
हादसों के बावजूद नगर निगम लापरवाह
यह घटना साफ तौर पर निगम की लापरवाही दर्शाती है। रांची के कई क्षेत्रों में खतरनाक पेड़ हैं, जो हादसे को बुलावा दे रहे हैं। बरियातु रोड स्थित पंजवटीपुरम रोड नं 15 में सड़क किनारे तीन विशाल सूखे पेड़ हैं, जो हादसे का संकेत दे रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बीते साल दिसंबर महीने में निगम से शिकायत की थी,लेकिन सात महीने से ज्यादा समय के बाद भी स्थिति वैसी की वैसी ही बनी हुई है। वहीं, डेरंडा में भी पेड़ गिरने से बड़ा हादसा होते होते रह गया।