L19 DESK : OYO में अब अनमैरिड कपल्स की एंट्री पर मनाही रहेगी. जी हां, सही सुन रहे हैं आप, ओयो होटलों में अब केवल पति-पत्नी को ही चेक-इन की अनुमति दी जाएगी. अगर, आप दोस्त हैं या गर्लफ्रेंड-बायफ्रेंड है तो आपको ओयो होलट में चेक-इन नहीं मिलेगा. ये नया चेक-इन नियम कंपनी की ओर से पेश की गई है. दरअसल, इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश के मेरठ से होगी और इसी साल से प्रभावी रहेगी.
शादीशुदा कपल ही ले पाएंगे कमरा
Tour एंड होटल बुकिंग कंपनी ओयो ने नया चेक-इन नियम अपने पार्टनर होटलों को भेज दिया है. उन्होंने नए नियम के अनुसार अनमैरिड कपल की बुकिंग को अस्वीकार करने को कहा है. इस नए नियम के बाद अब केवल शादीशुदा लोग ही होटल बुक करा सकेंगे.
कई ग्रुप से नियम में बदलाव की मांग के बाद लिया गया फैसला
दरअसल, ओयो को पहले भी कई सोशल ग्रुप के माध्यम से कई शहरों से अनमैरिड कपल को ओयो होटलों में चेक-इन करने की अनुमति न देने की मांग की जा रही थी. जिसके बाद कंपनी ने इस पर विचार किया और अब नियमों में बदलाव करने का फैसला लिया है. ओयो नॉर्थ इंडिया के रिजन प्रमुख पावस शर्मा ने मामले को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘‘ओयो सुरक्षित और जिम्मेदार कंपनी है. ये हॉस्पिटैलिटी को अच्छे से बनाए रखने के लिए कमिटेड है.