L19/LATEHAR : लातेहार जिला के चंदवा में नाबालिग छात्रा की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई है। आरंभिक जांच में यह सामने आया है कि अपराधियों ने पहले नाबालिग के साथ गैंगरेप किया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। परिजनों से पूछताछ के आधार पर यह बात सामने आई है कि शुक्रवार की रात को गांव में कहीं जहरीला सांप निकला था। पीड़िता, पिता के साथ वहीं देखने गई थी। कुछ देर बाद पिता लौट आए लेकिन पीड़िता नहीं लौटी। परिजन रातभर उसे तलाशते रहे। शनिवार को गांव में खेत में बच्ची का शव मिला। अब तक की जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने 2 संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
उनसे पूछताछ की जा रही है। अन्य अपराधियों की संलिप्तता का भी संदेह है।पोस्टमॉर्टम के बाद रविवार को पीड़िता का अंतिम संस्कार कर दिया गया। जिले के एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि अपराधियों की पहचान की जा रही है। दोषी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। चंदवा पुलिस खोजी कुत्तों की सहायता से अपराधियों की तलाश में जुटी है। 2 संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। इंस्पेक्टर अमित गुप्ता लगातार घटनास्थल पर ही कैंप कर रहे हैं। स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। उनकी मांग है कि दोषियों की जल्द गिरफ्तारी हो।