L19/Gomia : गोमिया प्रखंड के हजारी पंचायत अंतर्गत हजारी गांव निवासी 38 वर्षीय सोहन प्रसाद की जम्मू में सड़क हादसे में मौत हो गई। परिजनों का कहना है की सोहन अपने कमरे से निकलकर कुछ सामान लेने के लिए दुकान जा रहा था, इसी दौरान बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बता दें कि सोहन प्रसाद एक महीना पहले ही जम्मू के खंडवाल में काम करने गया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद पत्नी व बच्चे का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।